आप प्रत्याशी नम्रता सोनी से छेड़खानी, बोलीं- विपक्षी डराना चाहते हैं

  • दो बाइकों पर सवार तीन लोग कुछ दिनों से कर रहे परेशान
  • पुलिस को बाइकों के नंबर भी दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई
  • एसपी से फोन पर शिकायत कर सुरक्षा दिलाने की मांग

बालोद. गुंडरदेही से आम आदमी पार्टी की घोषित प्रत्याशी नम्रता सोनी ने सियादेही मंदिर में दर्शन के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया है। सोनी ने बताया कि दो बाइक पर छह आरोपी थे। पुलिस को उन्होंने बाइक के नंबर भी दे दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई। उन्होंने शुक्रवार को एसपी आईके एलिसेला से फोन पर चर्चा कर सुरक्षा दिलाने की मांग की।

नम्रता का कहना है कि कहीं न कहीं ये उन्हें विपक्ष के लोगों की चाल लग रही है, जो उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं। लगभग एक हफ्ते से वह नोटिस कर रहीं हैं कि कुछ लोग उनकी कार का पीछा करते हैं। सियादेही दर्शन करने के लिए परिवार सहित सात सदस्य गए थे। वहां भी 3 किमी तक अज्ञात बाइक सवार उनका पीछा करते रहे।

 मंदिर में भी जब दर्शन करके निकले, तो बाइक सवार युवक अश्लील टिप्पणियां करते रहे। जब वहां से घर के लिए रवाना हुए तो एक बाइक सवार कभी आगे तो कभी पीछे जाकर उनकी कार रोकने की कोशिश भी करता रहा।

 

जब तक नामांकन नहीं होता, तब तक हम उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते। - आईके एलिसेला, एसपी

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक