महाराष्ट्र में किसी दुष्यंत के पिता जेल में नहीं' शिवसेना के बयान पर भड़के उपमुख्यमंत्री चौटाला Featured

पिता अजय चौटाला को लेकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करारा जवाब दिया है। दुष्यंत ने कहा कि इसका मतलब ये है, संजय राउत मुझे जानते हैं। मेरे पिता पिछले छह साल से जेल में हैं, लेकिन उन्होंने आज तक उनका हाल चाल नहीं पूछा। मैं उन्हें स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरे पिता सजा की अवधि पूरी किए बिना जेल से बाहर नहीं आएंगे। इस तरह का बयान उनकी गरिमा के लिहाज से ठीक नहीं है।
संजय राउत ने कुछ ऐसा कहा था
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव के बाद उसने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वह राज्य में सत्ता के आधे बंटवारे के साथ ही ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है, जिसे लेकर उसके और भाजपा के बीच खींचतान जारी है।

ऐसे में जब शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत से जब पूछा गया कि भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन होने के बावजूद सरकार बनाने में देरी क्यों हो रही है तो उन्होंने कहा, 'यहां कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों। हम धर्म और सत्य की राजनीति करते हैं। शरद पवार जी ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया। वह कभी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे।'

इसी बयान पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक