घाटी में बंगाल के पांच मजदूरों की मौत पर ममता ने खड़े किए सवाल Featured

कोलकाता । कश्मीर में पश्चिम बंगाल के मजदूरों की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच की मांग की है। ममता ने कहा कि मैं स्थानीय और प्रवासी लोगों में कोई भेद नहीं करना चाहती हूं, क्योंकि सभी इंसान हैं।ममता ने कहा कि बंगाल के मजदूरों पर हमला पूरी योजना के साथ किया गया है। वह वापस आने वाले थे, लेकिन तभी उनका अपहरण कर हत्या कर दी गई। ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर का पूरा प्रशासन केंद्र सरकार के अधीन आता है। इसके बावजूद इतना दर्दनाक हादसा कैसे हो गया। उस दिन यूरोपियन यूनियन के डेलिगेशन भी आया था। हम अचंभित हैं। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। यह भारत है, यहां कोई भी किसी भी प्रदेश में रह सकता है। हत्या के पीछे कोई प्लान था। कुलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए 5 मजदूरों के परिवारों से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की अपील भी की। उन्होंने कहा था कि कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के मेरे सुझाव पर भी विचार करें।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक