कर्नाटक कांग्रेस की राष्ट्रपति से मांग, येदियुरप्पा सरकार को बर्खास्त करें Featured

कर्नाटक कांग्रेस कमेटी की ओर से कर्नाटक के राज्यपाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर बीएस येदियुरप्पा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की गई है।  
बता दें कि बीएस येदियुरप्पा पहले एच डी कुमारस्वामी ने 23 मई 2018 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे लेकिन 23 जुलाई 2019 को विश्वास प्रस्ताव साबित न कर पाने के बाद उनकी सरकार गिर गई थी।
उधर, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि मीडिया में एक वीडियो क्लिप चलाया गया है जिसमें येदियुरप्पा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अमित शाह के निर्देश पर विधायकों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने मुंबई में मौजूद हर विधायक का भी जिक्र किया। इसी संबंध में हमने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक