मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा, पर कट्‌टरपंथी छवि से बाहर आने की शर्त; राकांपा उपमुख्यमंत्री पद पर राजी Featured

मुंबई. महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की समन्वय समिति की गुरुवार काे पहली बैठक हुई। इसमें सामान्य साझा कार्यक्रम (सीएमपी) की रूपरेखा तय की गई। इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारा साझा कार्यक्रम में महाराष्ट्र के हितों को ध्यान में रखा जाएगा। शिवसेना का सीएम पूरे 5 साल के लिए होगा।
बैठक के बाद कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने बताया कि मसौदा तैयार कर लिया गया है, इसमें किसानों का मुद्दा प्रमुखता से शामिल है। केवल एक-दो मुद्दों पर चर्चा होनी बाकी है। नई सरकार में मुख्यमंत्री पद शिवसेना के पास ही रहेगा। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं। मलिक ने कहा, “मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर ही शिवसेना ने भाजपा से युति तोड़ी है। इसलिए उसके सम्मान और स्वाभिमान को जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है।’
सूत्रों के अनुसार राकांपा उपमुख्यमंत्री पद पर मान गई है। बैठक में राकांपा प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल, राकांपा नेता छगन भुजबल और पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता नवाब मलिक, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, मणिकराव ठाकरे और विजय वडेट्टीवर और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई शामिल हुए।
शिवसेना के सामने रखी कट्‌टरपंथी छवि से बाहर आने की शर्त
कांग्रेस और राकांपा ने शिवसेना के सामने कट्टरपंथी हिंदूवादी पार्टी की छवि से बाहर आने की शर्त रखी है। कांग्रेस को शिवसेना को समर्थन देने से सबसे ज्यादा हिचक उसकी इसी छवि को लेकर है। वहीं राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 17 नवंबर को दिल्ली में शिवसेना के साथ गठबंधन सरकार बनाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
चार विधायकाें पर एक मंत्री के फॉर्मूला पर सहमति
शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठबंधन सरकार काे लेकर तैयार सीएमपी ड्राॅफ्ट में इस पर सहमति बनी है कि प्रत्येक पार्टी के हर चार विधायकों पर एक मंत्री हाेगा। यह फाॅर्मूला लगभग तय है। शिवसेना के 56 विधायक हैं, उन्हें सात अन्य विधायकों का समर्थन है यानी शिवसेना के कुल 63 विधायक हैं। ऐसे में उसके 15 या 16 मंत्री होंगे। राकांपा के 11 या 12 मंत्री होंगे। वहीं कांग्रेस के 44 विधायक हैं, ताे उसे खाते में 11 मंत्री हाेंगे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक