इससे अच्छा ट्रांसजेंडर घोषित कर दें: पुडुचेरी CM Featured

पुडुचेरी,पुडुचेरी में योजनाओं के लागू करने के लिए कभी राज्य तो कभी केंद्रशासित राज्य के तौर पर व्यवहार किए जाने से नाराज मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा है कि इससे बेहतर तो पुडुचेरी को 'ट्रांसजेंडर' ही घोषित कर दिया जाए।
गुरुवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने आए सीएम नारायणसामी ने कहा, 'केंद्र द्वारा पोषित जीएसटी सहित अन्य योजनाओं के लिए केंद्र सरकार अपनी सुविधानुसार पुडुचेरी को राज्य के तौर पर ट्रीट करती है। लेकिन कई अन्य कार्यक्रमों के लिए पुडुचेरी के साथ केंद्रशासित राज्य जैसा व्यवहार किया जाता है।'
केंद्र सरकार के इस दोहरे रवैये से नाराज नारायणसामी ने कहा, 'हम ना तो यहां हैं और ना वहां। इसलिए हमारा केंद्र सरकार से निवेदन है कि पुडुचेरी को 'ट्रांसजेंडर' घोषित कर दिया जाए। हम एक अनिश्चित और जोखिम भरी स्थिति में हैं। केंद्र हमारे साथ भेदभाव कर रही है और प्रशासन को कई सारी रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है।'
सीएम ने गवर्नर किरण बेदी को बताया था तानाशाह
सीएम नारायणसामी ने दो दिन पहले विवादित टिप्पणी करते हुए केंद्र शासित प्रदेश की उपराज्यपाल किरण बेदी को तानाशाह बताया था। नारायणसामी ने बेदी की आलोचना करते हुए कहा, 'वह एक तानाशाह की तरह काम कर रही हैं और जर्मन तानाशाह ऐडॉल्फ हिटलर की बहन लगती हैं। वह मंत्रिमंडल के हर फैसले में बाधा बनकर खड़ी हो जाती हैं।
सीएम ने बेदी पर केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को राज्य तक पहुंचने से रोकने का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब भी मुझे बेदी की ओर से हमारे फैसलों को नामंजूर करने से जुड़ी फाइलें मिलती हैं तो मेरा खून खौल उठता है और मैं झुंझला जाता हूं।' नारायणसामी ने कहा था कि केंद्र ने उनके प्रदेश में एक दानव को बैठा दिया है, जो प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से होने वाले फंड्स के आवंटन को रोक रही हैं।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक