लोकसभा में राज्यवर्धन राठौड़ और दीया कुमारी का इस्तीफा मंजूर, ऐसे लगाए जा रहे हैं कयास

​राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के बाद राज्य के कई सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी के इन सांसदों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।


बिरला ने आज सदन को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ और राजसमंद से दीया कुमारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. राजस्थान के ये दोनों सांसद विधानसभा चुनाव जीत गए हैं.

झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़ और विद्याधर नगर से दीया कुमारी ने जीत हासिल की है. किरोनीलाल मीना ने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. राजस्थान के ये तीनों नेता बीजेपी की ओर से सीएम पद के दावेदार हैं. लोकसभा से राज्यवर्धन राठौड़ और दीया कुमारी का इस्तीफा मंजूर होने के बाद लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं. लोग सोच रहे हैं कि इनमें से कोई मुख्यमंत्री बन सकता है.

Rate this item
(0 votes)
  • RO No 12822/57 "
  • RO No 12822/57 "
  • RO No 12784/60 "

Ads

RO No 12822/57 "
RO No 12822/57 "
RO No 12784/60 "

फेसबुक