हम पैसा भेजते हैं, टीएमसी के लोग उसे खा जाते हैं: पीएम मोदी

 

मालदा। मुझे ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर अगला जन्म मेरा यहीं होने वाला है। यहां क्या-क्या नहीं हो रहा है। यहां शिक्षक घोटाला, राशन घोटाला सब कुछ चल रहा है। हम दिल्ली से बंगाल के लोगों के लिए जो पैसे भेजते हैं, उन पर टीएमसी के तोलाबाज रोक लगाते हैं। ये लोग पैसा खा जाते हैं। यह बात पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बंगाल के मालदा में रैली को संबोधित करते हुए कही।
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आए हैं कि मैदान छोटा पड़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि धूप में आप लोगों को तकलीफ हो रही है। इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। अपने फिक्रमंद होने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप लोगों के प्यार को विकास करके लौटाऊंगा। यही नहीं बंगाल से अपने प्यार को बयां करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने बंगाल के गरीबों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान योजना लागू की जिसे इन लोगों ने रोक रखा है। इसके अलावा हमने बंगाल के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8000 करोड़ रुपये भेजे हैं। इसे भी बंगाल की टीएमसी सरकार ने रोक रखा है।
उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार को आपकी चिंता और परेशानी से मतलब नहीं है। हम कहते हैं कि मालदा के किसानों का आम और मखाना पूरी दुनिया में मशहूर है। उनकी आमदनी बढ़े और ज्यादा पैसा मिले। हम कहते हैं कि इसके लिए हम फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे, लेकिन टीएमसी के लोग कहते हैं कि हमें कट मिलना चाहिए। मोदी ने कहा कि मां, माटी और मानुष के नाम पर आई टीएमसी सरकार ने महिलाओं का सबसे ज्यादा नुकसान किया है। हमने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक खत्म किया तो टीएमसी सरकार उसके खिलाफ रही। इसके अलावा संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार करने वाले को बचाती रही और ये चाहते हैं कि बंगाल में वंदे भारत ट्रेनें भी ठप हो जाएं।
पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) को लेकर कहा कि हिंदू, बौद्ध, सिख और ईसाई का यदि किसी देश में उत्पीड़न होता है तो वे कहां जाएंगे। ऐसे पीड़ित लोगों को हम नागरिकता दे रहे हैं। इससे ममता सरकार को क्या परेशानी है। पीएम मोदी ने एक बार फिर राहुल गांधी के संसाधनों के पुनर्वितरण वाले बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि हमारे पास एक्सरे है, जिससे पता लगाएंगे कि किसके पास क्या है और उसे ले लेंगे। टीएमसी वाले भी राहुल गांधी के इस मंसूबे में साथ दे रहे हैं। इसलिए बंगाल के लोगों आप सोचना है। मोदी की गारंटी मोदी जो कहता है वह करता भी है।

 

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक