नीतीश कुमार Modi के साथ ही रहेंगे या फिर कर देंगे खेला

दो बजे तक की काउटिंग में यह लगभग साफ हो गया है कि इस बार भाजपा अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी। दो बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए को कुल 295 सीटें मिलती दिख रही है। अबतक की काउंटिंग में भाजपा अकेले दम पर 240 सीट पर लीड बनाए हुए है। वहीं, एनडीए 229 सीटों पर लीड बनाकर कड़ी टक्कर देता दिख रहा है।इस बीच इस बात की चर्चा तेज हो रही है कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं। इंडी गठबंधन के कई नेता व प्रवक्ता इस संबंध में बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच जदयू नेता और नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले केसी त्यागी ने सफाई दी है।केसी त्यागी ने कहा है कि नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं। हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं। JDU नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA में अपनी आस्था का इजहार करता है और हम NDA में ही बने रहेंगे।

 

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक