ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उर्दू की किताबें संत नहीं बनातीं, बल्कि कट्टरपंथी बनाती हैं। लेकिन योगी के दावे के मुताबिक, उनके अपने किसी ने आजादी की लड़ाई तो नहीं लड़ी। योगी ने अरबी नहीं पढ़ी, तो साइंटिस्ट क्यों नहीं बने? आरएसएस के लिए ही है कि आर्य भी बाहर से आएं। अगर यहां कोई है, तो वे आदिवासी और द्रविड़ियंस ही हैं।'
ओवैसी ने कहा, 'योगी को यह पसंद नहीं आया कि अरब देश आजादी की बात कर रहे हैं।' 'बीजेपी एक धर्म, एक भाषा, एक संस्कृति, एक नेता के तौर पर पूरी तरह तैयार है।' ओवैसी ने यह भी कहा कि रमजान में फिलिस्तीन और गाजा के लोगों के लिए दुआ करें।
अकबरुद्दीन ओवैसी का भी बयान आया
असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया है और वे उनके भाई असदुद्दीन के दामाद हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'क्या कोई है जिसे आपकी इतनी जरूरत है, जो आपसे इतनी खुलकर बात कर सके।' वक्फ बिल हो या गिरफ्तारियां, वो लड़ रहा है, प्रतिस्पर्धा कर रहा है, आपकी आवाज बुलंद हो रही है। यहां अपनी बात रखना अलग बात है लेकिन वहां विरोधियों के सामने अपनी आवाज उठाना सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी में है।'
असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया है और वे उनके भाई असदुद्दीन के दामाद हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'क्या कोई है जिसे आपकी इतनी जरूरत है, जो आपसे इतनी खुलकर बात कर सके।' वक्फ बिल हो या गिरफ्तारियां, वो लड़ रहा है, प्रतिस्पर्धा कर रहा है, आपकी आवाज बुलंद हो रही है। यहां अपनी बात रखना अलग बात है लेकिन वहां विरोधियों के सामने अपनी आवाज उठाना सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी में है।'
अगर रोजगार होता तो लोग इजराइल क्यों जाते?
इससे पहले भी ओवैसी सीएम योगी पर निशाना साध चुके है। ओवैसी ने कहा था कि भारत सरकार अपने भारतीयों को इजरायल की यात्रा न करने की सलाह दे रही है। यह भाजपा राज्य और केंद्र की विफलता का पुख्ता सबूत है कि असहाय गरीबों को इजरायल जैसी जगहों पर काम दिया जा रहा है। अगर यहां रोजगार के अवसर पैदा होते हैं तो कोई इजरायली निर्माता क्यों जाएगा? योगी ने इजरायल की इतनी पूजा की है, लेकिन फिर भी भारत को सबसे ज्यादा धन अरब देशों से मिलता है।