कांग्रेस की बैठक में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाए जाने का आरोप, सरकार ने दिए जांच के आदेश Featured

 

गुवाहाटी। असम सरकार (Assam Government) ने अधिकारियों को कांग्रेस (Congress) की एक बैठक में कथित तौर पर बांग्लादेश (Bangladesh) का राष्ट्रगान गाने (National Anthem) के मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीभूमि जिले में कांग्रेस सेवा दल (Congress Seva Dal) की एक हालिया बैठक में कथित तौर पर बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाया गया। हालांकि कांग्रेस ने भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि सरकार गैर जरूरी विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है।

श्रीभूमि जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और बताया कि राज्य सरकार के मंत्री कृष्णेंदु पॉल ने मामले की जांच करने के मौखिक निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को श्रीभूमि शहर में कांग्रेस जिला कार्यालय इंदिरा भवन में कांग्रेस सेवा दल की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की शुरुआत में बांग्लादेश के राष्ट्रगान ‘आमार सोनार बांग्ला’ की दो लाइनें गायी गईं। नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय कवि रविंद्रनाथ टैगोर ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखा है। टैगोर ने ही भारत का भी राष्ट्रगान लिखा है।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 30 October 2025 07:43

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक