मेरे शामिल होने के बारे में पार्टी नेता फैसला करेंगे - अजित पवार Featured

पुणे।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने  कहा है कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार में उनके शामिल होने पर फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। अजित पवार ने बालेवाडी स्टेडियम में एक खेल-कूद कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार 30 दिसंबर को होगा। मीडिया की खबरों और राज्य के विभिन्न नेताओं के बयानों से संकेत मिला है कि बारामती के विधायक महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद की दौड़ में आगे हैं।
तीस दिसंबर को उनके मंत्रिपद की शपथ लेने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, 'मैंने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देश का पालन करूंगा।' पवार कुछ समय के लिए NCP से अलग होकर भाजपा की देवेंद्र फडणवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे, लेकिन यह सरकार महज 80 घंटे ही चल पाई थी और बारामती के विधायक अपने मार्गदर्शक शरद पवार के पास लौट गए थे।
हाल ही में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इस सवाल पर चुप्पी साधे रखी कि उनके भतीजे अजित पवार महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार में उपमुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं। पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट विस्तार पर जल्द ही फैसला करेंगे। शिवसेना नेता संजय राउत के उस कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर कि अजित पवार शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा सरकार में तब उपमुख्यमंत्री बनेंगे जब कैबिनेट का विस्तार होगा।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक