ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भोपाल/ दमोह. जिले के पथरिया से विधायक रामबाई को सीएए का समर्थन करना महंगा पड़ गया है. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रामबाई को पार्टी से निलंबित कर दिया है. मध्यप्रदेश में बीएसपी के दो विधायक हैं, जिसमें सबसे मुखर रामबाई ही थी. रामबाई मध्यप्रदेश सरकार में शामिल होकर भी सरकार के मंत्रियों और अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोलती रही हैं.
रामबाई द्वारा सीएए का समर्थन किए जाने पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि बसपा अनुशासित पार्टी है और इसे तोडऩे पर पार्टी के एमपी-एमएलए आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में पथरिया से बीएसपी की विधायक रमाबाई परिहार द्वारा सीएए का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है. उन पर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है.
मायावती ने आगे लिखा कि जबकि सीएए का बसपा ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया और इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया. फिर भी विधायक ने सीएए का समर्थन किया. पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइऩ पर चलने की चेतावनी दी गई थी.
वहीं, मायावती द्वारा कार्रवाई किए जाने पर रामबाई ने कहा है कि मैं बीएसपी में थी और रहूंगी. जो सही था मैंने वही किया है. मैं मायावती जी से मिलूंगी, वो पार्टी अध्यक्ष हैं, कुछ भी कर सकती हैं. अगर बहन जी को कुछ गलत लगा है तो मैं माफी मांग लूंगी.
क्या कहा था रामबाई ने
रामबाई ने सीएए के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था. उन्होंने कहा था कि सीएए देश के मुस्लिमों के लिए नहीं हैं. कुछ नेता लोगों को इस पर भड़का रहे हैं. यह बात बीएसपी सुप्रीमो मायावती को नागवार गुजरी और उन पर कार्रवाई की गई.