सीएए को लेकर ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ से कोई बात नहीं: मंत्री रविशंकर प्रसाद Featured

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार संशोधित नागरिकता कानून से जुड़े किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए युवाओं से बात करेगी, लेकिन आजादी का नारा लगाने वाले ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ से कोई बात नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां सभी को विरोध करने की आजादी है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसाद ने साफ शब्दों में कहा, हम आलोचना का स्वागत करते हैं, लेकिन देश को बांटने वाली कोई भी आवाज या विचार मंजूर नहीं हैं। उन्होंने कहा, सरकार ने बार-बार कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून भारत में रह रहे नागरिकों पर लागू नहीं होगा। यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता कई बार पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने की बात कह चुके हैं। इस बीच रविशंकर प्रसाद ने इस कानून के पास होने के दिन ‘नागरिकता’ नाम रखी गई लड़की से भी मिले।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक