आज से दो दिवसीय कोलकाता दौरे पर पीएम मोदी, ममता के साथ साझा कर सकते हैं मंच Featured

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर समारोह में शामिल होंगे तथा धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यहां एक कार्यक्रम में वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक कार्यक्रम में मंच साझा कर सकते हैं।इनमें ओल्ड करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है। संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत और साज-सज्जा का काम किया है। मंत्रालय विभिन्न मेट्रो शहरों में ऐसी प्रसिद्ध इमारतों के आसपास सांस्कृतिक स्थलों का विकास कर रहा है। इसके तहत कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और वाराणसी को शामिल किया गया है। शनिवार और रविवार को मोदी पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

राजभवन में बैठक भी करेंगे पीएम मोदी
राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को राजभवन में एक बैठक भी करेंगे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक