पीके ने राहुल-प्रियंका को कहा थैंक्स, ट्वीट कर लिखा- बिहार में नहीं लागू होगा सीएए-एनआरसी Featured

पटना. जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सीएए और एनआरसी का लगातार विरोध करने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया है। पीके ने ट्वीट कर लिखा कि सीएए और एनआरसी को स्वीकार नहीं करने के लिए मैं कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। साथ ही सभी को यह आश्वस्त करता हूं कि बिहार में सीएए और एनआरसी लागू नहीं होगा।
बता दें कि एनडीए के अंदर प्रशांत किशोर ऐसे पहले नेता हैं जिन्होंने नागरिकता संशोधन कानून की मुखालफत की थी। जदयू द्वारा संसद में इस बिल के समर्थन के बावजूद पीके इसके खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे। हालांकि, नीतीश से मुलाकात के बाद सीएए पर उनके तेवर नर्म पड़ गए लेकिन उन्होंने एनआरसी का विरोध करना जारी रखा। रविवार को एक बार फिर पीके ने अपने ट्वीट में सीएए का जिक्र किया है। प्रशांत किशोर एनआरसी पर लगातार केंद्र सरकार को घेरने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साफ कर चुके हैं कि वे बिहार में एनआरसी लागू नहीं करेंगे। जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि जिस तरह देशभर में सीएए और एनआरसी का विरोध हो रहा है, ऐसे में भाजपा को जल्द एनडीए की बैठक बुलानी चाहिए।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक