Asaduddin Owaisi का विवादित बयान - 'कांग्रेस से पैसा लो, वोट मुझे दो' Featured

नई दिल्ली। AIMIM लीडर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) एक बार फिर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार ओवैसी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर वोट खरीदने के लिए पैसा बांटने का आरोप भी लगा दिया है। ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 'कांग्रेस के लोगों के पास बहुत पैसा है, उनसे पैसा ले लो, मेरी वजह से यह तु्म्हें मिलेगा। मेरे लिए सिर्फ वोट करो। अगर वे लोग तु्म्हें पैसा देते हैं तो उसे लेकर रख लो। मैं कांग्रेस से कहता हूं कि रेट बढ़ाएं, मेरी कीमत सिर्फ 2 हजार रुपए नहीं है। मैं इससे कहीं ज्यादा कीमत रखता हूं।'
 तेलंगाना के भैंसा में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष की घटना की ओवैसी ने निंदा की है। उन्होंने कहा 'कल की घटना निंदनीय है। मैं सीएम से मांग करता हूं कि सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जो घायल हुए हैं और जिनका नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग भी करता हूं। मैं भैंसा के लोगों से शांति कायम रखने की अपील भी करता हूं।'

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक