अधीर रंजन का विवादित बयान, बोले- हां, मैं पाकिस्तानी हूं, ये देश मोदी-शाह के बाप का नहीं Featured

अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में कांग्रेस की एक जनसभा में बोल रहे थे। इस दौरान अधीर रंजन ने कहा कि बीजेपी वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर करवाते हैं, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं, पाकिस्तानी हूं।

नागरिकता संशोधन कानू और एनआरसी के मुद्दे पर देशभर में धमासान मचा है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच इसको लेकर जुबानी जंग भी जारी है। अक्सर अपने बयानों से चर्चित रहने वाले लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं पाकिस्तानी हूं, जो करना है कर लो।


दरअसल, चौधरी पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में कांग्रेस की एक जनसभा में बोल रहे थे। इस दौरान अधीर रंजन ने कहा कि बीजेपी वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर करवाते हैं, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं, पाकिस्तानी हूं। इसके बाद कांग्रेस सांसद ने मोदी-शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर हां को हां बोलना खतरे से खाली नहीं है। दिल्ली में बैठे लोग जो कहेंगे हमें मान लेना होगा, वर्ना हम देशद्रोही बन जाएंगे। ये देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के बाप का नहीं है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक