ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
महात्मा गांधी को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी का क्या दृष्टिकोण है? यह सवाल एक बार फिर इसलिए उठ रहा है कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार पुनः नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया है.
खबर है कि भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में एक डिबेट के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा.
इसके बाद तो न केवल बड़ा सियासी हंगामा हुआ, बल्कि पीएम मोदी ही विरोधियों के निशाने पर आ गए?
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- आज देश की संसद में खड़े होकर भाजपा की एक सांसद ने गोडसे को देशभक्त बोल ही दिया. अब प्रधानमंत्रीजी (जिन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई) से अनुरोध है कि दिल से बता दें कि गोडसे के बारे में उनके क्या विचार हैं? महात्मा गांधी अमर हैं!
यही नहीं, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- देश गांधी जयंती का 150वां साल मना रहा है, और भाजपा सांसद, प्रज्ञा ठाकुर गांधीजी के हत्यारे गोडसे को ‘शहीद’ बता महिमामंडन कर रही हैं. गोडसे की सोच के भाजपाइयों ने जो गांधीवादी मुखौटा लगाया था, आज संसद में उतर गया. मोदीजी, देश अब आपको व भाजपा को कभी ‘मन से माफ नही करेगा’!
खबर है कि बुधवार को लोकसभा में एक डिबेट के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ये बयान दिया. लोकसभा में एसपीजी संशोधन बिल पर डीएमके सांसद ए राजा अपनी राय रख रहे थे. इस दौरान ए राजा ने गोडसे के एक बयान का जिक्र किया जिसमें गोडसे ने कहा कि था कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा था?
ए राजा जब बोल ही रहे थे, उसी दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि- आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते हैं!
उनके इतना कहते ही लोकसभा में हंगामा मच गया. वैसे, प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है, लेकिन प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ पार्टी कार्रवाई हो सकती है?
ऐसा पहली बार नहीं है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया हो. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था.
तब भी पीएम मोदी सवालों के घेरे में थे, इसके कारण उन्होंने कहा था- भले ही इस मामले में उन्होंने (साध्वी प्रज्ञा) माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा!
बहरहाल, साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर पीएम मोदी के लिए सियासी परेशानी खड़ी कर दी है, देखना होगा कि अब पीएम मोदी क्या जवाब देते हैं?
कुमार विश्वास ने शब्दबाण चलाए और ट्वीट किया- मैं इन्हें फिर से माफ नहीं कर पाऊंगा!