×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

रायपुर में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन एवं गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण समारोह का आयोजन Featured

रायपुर दो दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन एवं गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण समारोह का आयोजन आगामी अगस्त माह में राजधानी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। पत्रकारिता को राष्ट्र का चतुर्थ स्तम्भ कहा जाता है, पत्रकारों के अधिकारों और उनकी क्षमताओं को प्रोत्साहित करनें के लिए इस तरह के आयोजन बहुत लाभकारी होते हैं। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पत्रकार हितों के लिए कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे तथा अध्यक्षता आई.एफ.डब्लू.जे. के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.वी. मल्लुकार्जुनया करेंगे।

इस भव्य समारोह में प्रतिवर्षानुसार प्रदेश के एक प्रतीभावान पत्रकार को 11000 रुपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल से सम्मान किया जाएगा। गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण समारोह का  आयोजन पिछले 3 वर्षों से किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से डेलिगेशन प्रदेश की राजधानी में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पत्रकारों का बस्तर भ्रमण होगा जहां माता दंतेश्वरी, चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़ जलप्रपात, कोटमसर गुफा आदि स्थलों का भ्रमण एवं बस्तर अंचल की राष्ट्रीय रिपोर्टिंग पर कार्य किया जाएगा। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे एवं  कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक गिरिशराज ने संयुक्त रूप से दी।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 06 July 2019 14:25

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक