ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सोमवार को दो करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप में अपने डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। इस मामले में स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि अफसरों ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से उनके केस को निपटाने के लिए रुपए मांगे थे। सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और अस्थाना के बीच टकराव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को तलब किया।
इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। ट्वीट किया, ''नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जांच एजेंसी राजनीति में बदले की कार्रवाई का हथियार बन चुकी है। यह संस्था आज खुद से लड़ाई लड़ रही है।''
सीबीआई अपने नंबर 2 अफसर पर एफआईआर दर्ज करने के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। इस मामले में सीबीआई के डायरेक्टर अलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।
अस्थाना 1984 आईपीएस बैच के गुजरात कैडर के अफसर हैं। उनके खिलाफ हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। मोइन कुरैशी के साथ बिजनेसमैन के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच चल रही है।
अस्थाना मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख हैं। सीबीआई ने पिछले हफ्ते एक बिचौलिए मनोज कुमार को गिरफ्तार किया था। मनोज कुमार ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में अस्थाना को 2 करोड़ रुपए की घूस देने की बात कही थी।
मनोज के मुताबिक, उसने यह घूस कुरैशी की तरफ से दी थी, जिसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जांच कर रही है। कुरैशी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग को आरोपों में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई की इस कार्रवाई से डायरेक्टर आलोक वर्मा और अस्थाना आमने-सामने आ गए हैं। इससे पहले अस्थाना ने आलोक वर्मा पर लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ चल रहे रेलवे कैटरिंग भ्रष्टाचार मामले में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।
हालांकि, सीबीआई ने अस्थाना के आरोपों से इनकार कर दिया था। एजेंसी ने कहा था- अस्थाना के खिलाफ आधे दर्जन से ज्यादा मामलों में जांच चल रही है। अस्थाना अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच करने वाले अफसरों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।