ट्रेन 18 की तस्वीरें, बिना इंजन 220 किमी प्रति घंटे की स्पीड

1/19

​ट्रेन 18, बिना इंजन 220 किमी प्रति घंटे की स्पीड

​ट्रेन 18, बिना इंजन 220 किमी प्रति घंटे की स्पीड
 

नेक्स्ट जेनरेशन की ट्रेन कही जा रही ट्रेन- 18 का आज से ट्रायल शुरू होने जा रहा है। रेलवे की ओर से चेन्नै की इंटेग्रल कोच फैक्टरी में बनी यह ऐसी ट्रेन है, जिसे चलाने के लिए किसी इंजन की जरूरत नहीं होगी। 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है...

2/19

​बुलेट ट्रेन का मॉडल

​बुलेट ट्रेन का मॉडल
 

पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत इस ट्रेन को विशेष रूप से बुलेट ट्रेन के मॉडल पर तैयार किया गया है।

3/19

​​शताब्दी की लेगी जगह

​​शताब्दी की लेगी जगह
 

ट्रेन को शताब्दी ट्रेनों के रूट पर चलाने की कोशिश है। साथ ही इनके संचालन के बाद यात्रा के समय को 10-15 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

4/19

​गजब की रफ्तार

​गजब की रफ्तार
 

रेल अधिकारियों के मुताबिक, इस खास ट्रेन को 140 से 220 किमी की रफ्तार से चलाया जा सकेगा।

5/19

​नहीं है इंजन

​नहीं है इंजन
 

ट्रेन 18 की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको दूसरी अन्य ट्रेनों की तरह इंजन नहीं दिखेगा। जिस पहले कोच में ड्राइविंग सिस्टम लगा है, उसमें 44 सीटें भी हैं।

Upto 80% off on branded luxury watches.Hurry! Offer limited.

Ad: ClubLuxury

6/19

​100 करोड़ रुपये लागत

​100 करोड़ रुपये लागत
 

ट्रेन के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आया है, जिसे 18 महीने के समय में तैयार कराया गया है।

7/19

​रेकॉर्ड समय में निर्माण

​रेकॉर्ड समय में निर्माण
 

इस अत्याधुनिक और सेमी हाई स्पीड ट्रेन को महज 18 महीनों में पूरी तरह तैयार कर लिया गया।

8/19

​देश में निर्माण से बचत

​देश में निर्माण से बचत
 

इस ट्रेन को अगर विदेश से इंपोर्ट किया जाता तो इसकी लागत करीब 170 करोड़ रुपये तक होती, लेकिन मेक इन इंडिया के तहत ट्रेन को करीब 100 करोड़ में ही तैयार कर लिया गया।

9/19

​चारों तरफ घूम जाएगी सीट

​चारों तरफ घूम जाएगी सीट
 

ट्रेन के कोच में स्पेन से मंगाई विशेष सीट भी लगाई गई है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर 360 डिग्री तक मूव किया जा सकता है।

10/19

​इन दो रूटों पर ट्रायल

​इन दो रूटों पर ट्रायल
 

इससे पहले ट्रायल के लिए इसे मुरादाबाद-बरेली और कोटा-सवाई माधोपुर रूट पर ट्रायल होना है। आनेवाले वक्त में इस ट्रेन को देश के प्रमुख रेलखंडों पर चलाया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक