प्रेमी के साथ भागी पत्नी तो पुतला बनाकर पति ने अंतिम संस्कार कर दिया, बेटे ने मुखाग्नि दी Featured

बोकारो. झारखंड के बोकारो जिला के तेलो थाना क्षेत्र के बंदियो निवासी राजीव कुमार ने अपनी पत्नी की बेवफाई से नाराज होकर उसके सामाजिक बहिष्कार का संदेश नए तरीके से दिया. पति का आरोप है कि उनकी पत्नी (32) अपने प्रेमी के साथ भाग गई. वह फिलहाल, वह अपने प्रेमी के साथ रांची में रह रही है.

विरोध जताने के लिए पति ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पत्नी का पुतला बनाकर उसका विधिपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया. नाबालिग पुत्र ने अपनी मां के प्रतीकात्मक पुतले को मुखाग्नि दी. राजीव ने बताया कि अब उसकी पत्नी मर चुकी है. उसके साथ उसका और उनके परिवार के सदस्यों को किसी भी प्रकार का कोई रिश्ता नहीं रहा. पत्नी दो बच्चों की मां होने के बावजूद अपने गांव में ही रहने वाले अपने प्रेमी के साथ 4 जनवरी को घर से भाग गई थी.

Rate this item
(1 Vote)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक