पति को हुआ डायबिटिज तो पत्नी ने साथ रहने से किया इंकार Featured

पटना. बिहार में घर टूटने के नए और चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला बिहार महिला आयोग में सामने आया जहां पत्नी अपने पति से सिर्फ इसलिए अलग होना चाहती हैं, क्योंकि उन्‍हें शुगर की बीमारी है. जानकारी के मुताबिक, डायबिटिज होने के कारण शख्‍स के खानपान पर प्रतिबंध था. महिला को यह बात नागवार गुजरी और संबंध तोड़ने का फैसला कर लिया.

मामला वैशाली जिले के मोहनपुर गांव का है जहां 20 वर्षीय महिला आंचल की शादी वैशाली जिले के ही रहने वाले दीनदयाल से जून 2019 में हुई थी. शादी के बाद पता चला कि पति को शुगर को बीमारी है और उन्हें खाने-पीने का परहेज़ है. इसके बाद आंचल ने पति के साथ न रहने की ठान ली.

महिला आयोग पहुंची आंचल ने बताया, मुझसे हर रोज पति के लिए अलग खाना बनाना संभव नहीं हो सकेगा. बीमार पति तो कभी भी भगवान को प्यारे हो जाएंगे और अगर बच्चा हो गया तो मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में अभी ही रिश्ता तोड़ना ज्यादा अच्छा है.

इस मामले में पति दीनदयाल का कहना है कि आंचल झूठ बोल रही हैं. उन्‍हें कोई बीमारी नहीं है. मेरी तबियत हल्की-फुल्की नासाज़ रहती है. दीनदयाल ने बताया कि शादी परिवारवालों की मर्ज़ी से सबकुछ देख कर हुई थी. लड़की के पिता खुद कई बार मिल चुके थे, लेकिन अब लड़की उनके साथ रहने से मना कर रही है.

दीनदयाल ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि पत्‍नी को मनाने के लिए एक दिन वह मिठाई लेकर ससुराल गए थे, जहां उनपर हमला कर दिया गया. दीनदयाल ने बताया कि समाज में नाम खराब न हो इसलिए वह पत्‍नी को साथ रखना चाहते हैं, लेकिन महिला उनके साथ रहने से साफ इंकार कर रही है.

महिला आयोग ने इस मामले में दोनों पक्षों को एक बार फिर से सोचने को कहा है और पत्नी को पति के साथ रहने की सलाह दी है. महिला आयोग में आए इस मामले से वहां के कर्मचारी भी सकते में है. आयोग ने दोनों पक्षों को एक मौका देते हुए आगे की तारीख दी है.

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक