संन्यास लेने तक विश्व चैंपियन बने रहना चाहते हैं फ्यूरी Featured

लंदन । ब्रिटेन के मुक्केबाज टाइसन फ्यूरी ने कहा है कि वह युक्रेन के व्लादिमीर क्लिटश्को की तरह लंबे समय तक विश्व चैम्पियन बने रहना चाहते हैं। फ्यूरी ने  कहा कि वह संन्यास लेने तक विश्व चैंपियन बने रह सकते हैं। क्लिटश्को चार साल से अधिक समय तक विश्व चैंपियन रहे जिसके बाद साल 2015 में फ्यूरी ने इस मुक्केबाजी को हराकर खिताब जीता था ।फ्यूरी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण इसके बाद अपने खिताब को बचा नहीं पाये पर उन्होंने कुछ कुछ समय में अच्छी वापसी की है। वह फरवरी में डियोनटे विल्डर को हराकर डब्ल्यूबीसी हैवीवेट खिताब जीतने के बाद से ही शीर्ष पर हैं। कोरोना वायरस महामारी का खतरा थमने के बाद ये दोनों एक बार फिर आमने सामने होंगे। फ्यूरी ने कहा, ‘‘मैंने मुक्केबाजी में प्रत्येक खिताब जीता है। इंग्लिश खिताब से लेकर हैवीवेट विश्व चैंपियन का। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं दोबारा मुक्केबाजी नहीं करता हूं तो मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन अगर दोबारा मुक्केबाजी करता हूं तो मुक्केबाजी जारी रखना चाहता हूं। मैं नाम और पैसे के लिए जबकि अपनी खुशी के लिए मुक्केबाजी करता हूं।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक