अमेरिकी ओपन के खाली स्टेडियम में आयोजन की संभावनाएं Featured

वॉशिंगटन । अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट को अब दर्शकों के बिना ही आयोजित किये जाने पर विचार किया जा रहा है। अमेरिकी ओपन का आयोजन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होना है, पर अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा है कि इस साल अमेरिकी ओपन का आयोजन दर्शकों की सीमित संख्या या फिर बिना दर्शकों के ही होने की संभावनाएं हैं। यूएसटीए के मुख्य संचार अधिकारी क्रिस वाइडमेयर ने कहा, '2020 अमेरिकी ओपन को लेकर यूएसटीए कई अलग-अलग पहलुओं पर गौर करना जारी रखेगा। अभी हमारा प्रमुख लक्ष्य तय कार्यक्रम के मुताबिक न्यूयॉर्क में अमेरिकी ओपन का आयोजन है। इसलिए हम कई पहलूओं पर चर्चा कर रहे हैं। इनमें दर्शकों की सीमित संख्या और बिना दर्शकों के भी इसका आयोजन शामिल है। अमेरिकी ओपन का आयोजन 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच होना है। वाइडमेयर ने कहा कि जून के मध्य में इस बात का फैसला होना है कि टूर्नामेंट का आयोजन कैसे होगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से मार्च से ही एटीपी, डब्ल्यूटीए सहित सभी अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट स्थगित हैं।  
 

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक