डीन जोन्स ने न्यूजीलैंड में टी20 विश्व कप खेलने का सुझाव दिया

सिडनी । पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स ने कहा है कि कोरोना संकमण के खतरे को देखते हुए इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन संभव नहीं है पर इसे न्यूजीलैंड में कराया जा सकता है। टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है पर कोरोना संक्रमण के खतरे को इसकी संभावनाएं समाप्त हो गयी हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भी आईसीसी से कहा है कि वह इस साल इस विश्वकप का आयोजन नहीं कर सकता है। इसी के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोन्स ने आईसीसी को सलाह दी है कि वह इस बार विश्व कप उसके पड़ोसी देश न्यूजीलैंड में आयोजित करे क्योंकि वहां कोरोना संकमण के हालात नियंत्रण में है। न्यूजीलैंड में अभी कोरोना का केवल एक मामला ही बचा है। जोन्स ने अपने टि्वटर अकाउंट पर प्रशंसकों से सवाल-जवाब के दौरान यह बात कही।
जोन्स ने कहा, 'न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि अगले एक सप्ताह में उनका देश लेवल 1 पर आ जाएगा। इसका अर्थ है सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की भीड़ पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा। ऐसे में यह भी संभव है कि वहां टी20 विश्व कप खेला जा सके।' इससे पहले जोन्स ने माना था कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व नहीं होने जा रहा है। जोन्स ने कि मौजूदा हालात में 16 टीमों के खिलाड़ियों और उनके स्टाफ को सुरक्षित माहौल में रखना संभव नहीं दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया में इन हालात से निपटने के लिए प्रतिबंध बहुत कठिन हैं और इन हालात में विश्व कप की मेजबानी से वह किसी प्रकार का आर्थिक लाभ भी हासिल नहीं कर पाएगा।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक