रोहित ने शुरू किया मैदान में अभ्यास Featured

मुंबई। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बाद  पहली बार मैदान पर अभ्यास शुरु किया। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद से ही अभी दुनिया भर में क्रिकेट मुकाबले बंद हैं। रोहित काफी समय बाद मैदान में उतरने से उत्साहित नजर आये। इस आक्रामक बल्लेबाज ने अपना अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के दौरान खेला था और उसके बाद हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह बाहर हो गये थे। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘पार्क में वापसी करना अच्छा रहा, कुछ ट्रेनिंग की, काफी लंबे समय बाद अपने को महसूस किया।’ पोस्ट से यह पता नहीं चल सका कि उन्होंने किस मैदान पर अभ्यास शुरु किया है। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च को लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही रोहित भी टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों की तरह अपने घर पर ही हैं। वहीं टेस्ट टीम के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने भी हाल ही में राजकोट में नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास किया था। वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले महीने अभ्सास शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे, उन्होंने पालघर जिले में बोइसर में नेट पर गेंदबाजी की थी। 

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 "
  • RO No 13073/67
  • RO No 13073/67
  • RO no 13073/67

Ads

RO no 13073/67 "
RO No 13073/67
RO No 13073/67
RO no 13073/67

MP info RSS Feed

फेसबुक