ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
खेल. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वे तीन शतकों की मदद से सात पारियों में 521 रन बना चुके हैं। पुजारा को इस प्रदर्शन का फायदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिल सकता है। पुजारा फिलहाल 5 करोड़ वाली ए श्रेणी में हैं। उन्हें अगर ए+ श्रेणी में अपग्रेड किया गया तो सलाना 7 करोड़ रूपए मिलेंगे।
बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट पॉलिसी में चार श्रेणियां
भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के कगार पर है। इसमें सबसे ज्यादा योगदान पुजारा की रहा है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में अपग्रेड कर सकता है। बीसीसीआई ने 2018 में नई कॉन्ट्रैक्ट पॉलिसी जारी की थी।
बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट पॉलिसी के तहत चार श्रेणियों में खिलाड़ियों को रखा गया है। ए+ श्रेणी के क्रिकेटर्स को 7 करोड़, ए के 5 करोड़, बी के तीन और सी श्रेणी के क्रिकेटर्स को एक करोड़ रुपए मिलते हैं। फिलहाल ए+ श्रेणी में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन हैं।
संभावना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद, कोहली और कोच रवि शास्त्री के सामने पुजारा की श्रेणी अपग्रेड करने का प्रस्ताव रख सकते हैं। उसके बाद ही बोर्ड इस मामले पर फैसला लेगा।
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा, "पुजारा के शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा। सीओए प्रमुख, टीम प्रबंधन और मुख्य चयनकर्ता से इस पर बात करेंगे। उसमें यह फैसला किया जाएगा कि क्या सभी फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के लिए ए+ श्रेणी में कुछ रियायत हो सकती है?"
पदाधिकारी के मुताबिक, "पुजारा को ए+ श्रेणी में अपग्रेड करने से युवाओं को यह संदेश मिलेगा कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जाएगी।" अगर इसे लेकर सीएओ की सदस्य डायना एडुल्जी विरोध करती हैं तो क्या समस्या होगी? इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट पुजारा इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में नजरअंदाज कर दिए गए थे। टेस्ट में 18 शतक लगा चुके पुजारा को प्राथमिकता देने की बहस लंबे समय से चल रही है। वे वर्तमान भारतीय टीम में कोहली (25) के बाद सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।