गुवाहाटी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे मेहमान टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। भारत की इस प्रारूप में यह लगातार छठी हार है। भारत के 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज डेनियली वाट ने इंग्लैंड की ओर से 55 गेंद में सर्वाधिक नाबाद 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके मारे। लारेन विनफील्ड ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 29 रन की पारी खेली। वाट ने अपने चौथे टी20 अर्धशतक के दौरान एक छोर संभाले रखा। भारत हालांकि एक समय मैच में बना हुआ था लेकिन विनफील्ड ने लगातार तीन चौके जड़कर इंग्लैंड का पलड़ा भारी कर दिया। टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने बारसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम पर मेजबान टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। कैथरीन ब्रंट टीम की सबसे सफल गेंदबाज रही जिन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लिन्से स्मिथ ने भी 11 रन देकर दो विकेट चटकाए।
ब्रंट ने कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना (12) और जेमिमा रोड्रिग्ज (02) को शुरुआत में ही पवेलियन भेजकर भारत को बैकफुट पर भेजा और टीम इस खराब शुरुआत से कभी नहीं उबर पाई। स्मृति का विकेट इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि उन्होंने 2.3 ओवर में ही भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 24 रन तक पहुंचा दिया था। ब्रंट ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया। ब्रंट ने इसके बाद जेमिमा को बोल्ड किया। बायें हाथ की स्पिनर लिन्से स्मिथ ने अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज हरलीन देओल (14) को पवेलियन भेजकर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन किया। मिताली राज ने भारत की ओर से सर्वाधिक 20 रन बनाए जबकि दीप्ति शर्मा और भारती फुलमाली ने 18-18 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में सतर्क शुरुआत की। बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव (26 रन पर एक विकेट) ने पांचवें ओवर में टैमी ब्युमोंट (08) को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई।
लेग स्पिनर पूनम यादव (18 रन पर एक विकेट) ने ऐमी जोन्स को अपनी ही गेंद पर लपका जबकि एकता बिष्ट (23 रन पर दो विकेट) ने नताली स्किवर (01) और कप्तान हीथर नाइट (02) को पवेलियन भेजा जिससे मेहमान टीम का स्कोर चार विकेट पर 56 रन हो गया। वाट और विनफील्ड ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़कर इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। दीप्ति ने विनफील्ड को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन वाट ने ब्रंट (नाबाद 02) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने पहला मैच 41 रन से जीता था।
: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in