बिग बैश में खेलने तैयार स्पिनर जहीर Featured

सिडनी । अफगानिस्तान के स्पिनर जहीर खान ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग बीबीएल सत्र मेलबर्न स्टार्स टीम के लिए खेलेंगे। जहीर ने कहा कि यह टीम काफी मजबूत है। मैं क्लब को मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सत्र के लिए जहीर के साथ करार किया है। बीबीएल का 10वां संस्करण 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। 21 साल का बाएं हाथ का यह कलाई का स्पिनर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेगा। जहीर ने कहा, ‘बीबीएल सीजन में मैं स्टार्स के लिए खेलने को तैयार हूं। टीम काफी मजबूत है। मैं क्लब को मुझे अवसर देने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारा सीजन सफल रहेगा।’ जहीर के अलावा स्टार्स ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के क्लब के साथ जुड़ने वाले अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। वहीं टीम के मुख्य कोच डेविड हसी ने कहा, ‘इस सीजन हम जहीर का स्वागत करने को तैयार हैं। उनकी बाएं हाथ की स्पिन हमें और विकल्प उपलब्ध कराएगी। एडम जाम्पा, टॉम ओ कोनेल, क्लाइंट हिनचिलिफे जैसे स्पिनर टीम के साथ पहले से ही हैं।’

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक