ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
आज का मैच दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक में,
इंग्लैंड के शहर मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम दुनिया के सबसे पुराने और ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड्स में से एक है. इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही साल 1972 में खेला गया. 1884 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था.
बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुँच जाएगी टीम इंडिया
मैनचेस्टर में होने वाले इस मुकाबले से पहले वहां के मौसम को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को मैनचेस्टर मे बारिश की संभावना है. यही नहीं बुधवार को भी वहां बारिश भारत का खेल आसान कर सकती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. अगर मंगलवार को मैदान में बारिश होती है तो सेमीफाइनल का यह मुकाबला उसी ग्राउंड में बुधवार को खेला जाएगा. हालांकि, बुधवार को भी बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर बुधवार को भी मैच नहीं हो पाता तो भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया नंबर एक पर काबिज है और न्यूजीलैंड की टीम चार नंबर पर है. इसके अलावा रन रेट में भी भारत न्यूजीलैंड से काफी आगे है.
मैच का समय
9 जुलाई, शनिवार, सुबह 10:30 बजे (लोकल टाइम), सुबह 09:30 (जीएमटी), दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग का मज़ा इन चैनल्स पर उठाइए
भारत में लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स1 स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1, तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी इन चैनलों पर होगा।
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार पर देख सकेंगे।