प्रो कबड्डी 2019: बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस और पैंथर्स ने पल्टन को धोया Featured

जयपुर। मनिंदर सिंह के 17 अंकों की मदद से बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को तेलुगु टाइटन्स को 40-39 से हराया जबकि मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को 43-34 से पराजित किया। दीपक निवास हुड्डा (12 अंक) और दीपक नारवाल (11 अंक) ने जयपुर के लिये सुपर 10 बनाये। जयपुर की टीम ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करके प्लेआफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

 इससे पहले बंगाल ने एक बेहद करीबी मैच में टाइटन्स को हराया। इस जीत से बंगाल पीकेएल की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। बंगाल के 19 मैचों में 73 अंक हैं और वह दिल्ली दबंग से एक अंक आगे हो गया है। दिल्ली के 17 मैचों में 72 अंक हैं। सिद्धार्थ देसाई ने टाइटन्स की तरफ से 15 अंक बनाये लेकिन इस हार से उनकी टीम की प्लेआफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। टाइटन्स के 17 मैचों में 34 अंक हैं और वह 12 टीमों की लीग में 11वें स्थान पर है। 
Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक