ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मुंबई। श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारत ए महिला क्रिकेट टीम कल तीसरे और आखिरी टी20 मैच में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा 3–0 से जीत दर्ज करने का होगा। आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये वेस्टइंडीज जाने से पहले आस्ट्रेलिया ए का सूपड़ा साफ करके भारतीय टीम अपना मनोबल बढाना चाहेगी। इस मैच में जेमिमा रौद्रिगेज, अनुजा पाटिल, डी हेमलता के पास भी रन बनाकर फार्म हासिल करने का मौका रहेगा।