ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टी20 सीरीज का आगाज रविवार को दिल्ली में हो रहा है. इस मैच को लेकर दिल्ली में प्रदूषण के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन आयोजक और टीमें मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी, लेकिन बाद में वे फिट घोषित कर दिए गए.
ऐसे लगी थी चोट
रोहित बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और श्रीलंका के नुवान सेनेविरत्ने के साथ अभ्यास कर रहे थे कि अचानक एक गेंद उनके पेट के बाएं हिस्से पर लगी. इसके बाद, वह तुरंत नेट सेशन से बाहर चले गए. इसके बाद वे उस सेशन के लिए अभ्यास में वापस नहीं आए. इससे टीम इंडिया के फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई. टीम इंडिया में पहले ही विराट कोहली को आराम दिया गया है.
बीसीसीआई ने दी क्लीन चिट
बाद में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रोहित को रविवार को होने वाले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया. एक मीडिया वक्तव्य जारी करते हुए बीसीसीआई ने कहा, "रोहित को उनके पेट के बाएं हिस्से में चोट लगी थी जब वे आज (शुक्रवार को) नेट पर अभ्यास कर रहे थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच करने के बाद इस बात की पुष्टि की है कि वे अब फिट हैं और रविवार को होने वाले पहले टी20 के लिए उपलब्ध हैं."
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रोहित
कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित पर बल्लेबाज का दारोमदार होगा. वह फिलहाल, शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और उससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स मे हुए विश्व कप में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था.