वनडे मैच में दो नहीं, 25-25 ओवर की हों चार पारियां: सचिन तेंडुलकर Featured

मुंबई,दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर वनडे क्रिकेट को नया नजरिया देना चाहते हैं। सचिन चाहते हैं कि आधुनिक दौर में दर्शकों के हित और रेवन्यू की मांग के लिहाज से क्रिकेट में नई-नई चीजों को अपनाना ही खेल के लिए बेहतर है। समय के साथ-साथ अगर क्रिकेट में नई-नई रोचक चीजें आती रहेंगी, तो यह खेल लगाातर फलता-फूलता रहेगा। ऐसे में मास्टर ब्लास्टर का सुझाव है कि वनडे क्रिकेट में भी अब कुछ नया करने का वक्त आ गया है। सचिन चाहते हैं कि इस फॉर्मेट में अब एक टीम 50 ओवर की एक पारी की बजाए 25-25 ओवर की दो पारियां खेलें और मैच की कुल 4 पारियों (दोनों टीमों की कुल पारियां) के बीच 15-15 मिनट का ब्रेक हो।
सचिन ने हमारे सहयोगी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा, 'मैंने पहले भी यह सुझाव दिया है कि इस फॉर्मेट में अब एक नहीं 25-25 ओवर की दो पारियों की जरूरत है।'
वनडे फॉर्मेट पर यह सचिन का नया नजरिया
सचिन ने कहा कि इस क्षेत्र (वनडे फॉर्मेट) में ऐसी कई नई-नई चीजें हैं, जिन्हें जोड़ा जा सकता है। दुनिया में सर्वाधिक इंटरनैशनल मैच खेलने वाले सचिन ने बताया, 'मान लीजिए टीम A और टीम B के बीच 50 ओवर का मैच खेला जाना है। टीम A ने टॉस जीत लिया और 25 ओवर बैटिंग की। अब टीम B 25 ओवर में अपनी पारी खेलेगी। अब टीम A 26वें ओवर से (अपने बाकी बचे विकेट के साथ) खेल को आगे बढ़ाएगी। इसके बाद टीम B मैच की अंतिम पारी को अपना टारगेट अचीव करने के लिए आगे खेलेगी। अगर टीम A पहले 25 ओवर में ही ऑल आउट हो जाती है तो फिर टीम B के पास अपना टारगेट अचीव करने के लिए 50 ओवर (25 ओवर की पारी और फिर ब्रेक और फिर अंतिम 25 ओवर) होंगे। ऐसे ही कई और भी आइडिया हो सकते हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है।'

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 "
  • RO No 13073/67
  • RO No 13073/67
  • RO no 13073/67

Ads

RO no 13073/67 "
RO No 13073/67
RO No 13073/67
RO no 13073/67

MP info RSS Feed

फेसबुक