ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
आईपीएल क्रिकेट टीमों ने अपने कई धुरंधर खिलाडियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें देशी-विदेशी दोनों ही खिलाडी शामिल है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बाद अब राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले अपनी स्क्वॉड में काफी बदलाव किए हैं। इस टीम ने 11 प्लेयर्स को टीम से बाहर कर दिया है। इनमें जयदेव उनादकट का नाम भी शामिल है जिन्हें रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। इनके अलावा टीम ने एश्टन टर्नर, ओशेन थॉमस, ईश सोढ़ी और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी प्लेयर्स को भी बाहर कर दिया है। भारतीय खिलाड़ियों में शुभम रंजने, आर्यमन बिड़ला, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी और सुदेशन मिधुन को रॉयल्स ने रिलीज किया है। इनमें से ज्यादातर को तो एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिला था। इन खिलाड़ियों को बाहर किए जाने के बाद राजस्थान के पास अब 28.90 करोड़ रुपये का पर्स आईपीएल 2020 की नीलामी के समय होगा। राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे, के गौतम, धवल कुलकर्णी जैसे क्रिकेटर्स का सौदा पहले ही दूसरी टीमों से कर लिया था।राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन 2 साल के बैन से वापस आने के बाद से अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में टीम ने काफी बदलाव किए हैं। पिछली नीलामी में राजस्थान ने उनादकट और राहुल त्रिपाठी पर मोटी रकम लगाई थी लेकिन ये दोनों अपने रुतबे के अनुसार खेलने में नाकाम रहे थे। माना जा रहा है कि टीम का जोर आने वाले सीजन में स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर पर रहेगा। इनके हिसाब से ही बाकी भारतीय खिलाड़ियों को चुना जाएगा। टीम ने युवा क्रिकेटर आर्यमन बिड़ला को भी बाहर कर दिया है। आर्यमन मशहूर उद्योगपति कुमारमंगलम बिड़ला के बेटे हैं और उन्हें पिछली नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 10 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं राइजिंग सुपरजाएंट की ओर से खेलकर सुर्खियों में आने वाले महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी टीम मैनेजमेंट को प्रभावित कर पाने में नाकाम रहे थे। त्रिपाठी को राजस्थान ने 3.4 करोड़ रुपये में लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने एश्टन टर्नर (ऑस्ट्रेलिया), ओशेन थॉमस (वेस्टइंडीज), शुभम रंजने (भारत), प्रशांत चोपड़ा (भारत), ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड), आर्यमन बिड़ला (भारत), जयदेव उनादकट (भारत), राहुल त्रिपाठी (भारत), स्टुअर्ट बिन्नी (भारत), लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड) और सुदेशन मिधुन (भारत) को टीम से बाहर कर दिया है।