विराट से डरने से बचना होगा : सिमन्स Featured

हैदराबाद । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमन्स ने कहा है कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करना उनके गेंदबाजों के लिए सबसे कठिन होगा पर उन्हें विराट से भयभीत होने की जरुरत नहीं है। सिमन्स ने कहा कि इससे विराट को आउट करने का काम और भी मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि गेंदबाज उससे ज्यादा भयभीत नहीं हों लेकिन आपको नहीं पता कि क्या हो सकता है लेकिन विराट को आउट करना मुश्किल जरुर है। ’’ सिमन्स ने स्वीकार किया कि भारत को दुनिया में कहीं भी हराना आसान नहीं है और 56 साल के इस पूर्व आलराउंडर ने कोहली एंड कंपनी को आउट करने के लिये अपने खिलाड़ियों को बीते अनुभव का इस्तेमाल करने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हमने भारत में कुछ टी20 और एकदिवसीय खेले थे और हम उनसे इतने ज्यादा अलग नहीं थे। एक मैच ऐसा भी रहा था जो शायद टाई रहा था। इसलिये हम उनकी तुलना में इतने ज्यादा अलग नहीं थे।’’ उन्होंने ‘कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि हमने तब क्या किया था और अब हम उसमें क्या चीज अतिरिक्त कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने भी अपने खेल में सुधार किया है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम पिछली बार से बेहतर करें तभी सफल हो सकते हैं।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक