ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह मैदान के अंदर या बाहर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जाने जाते हैं। अब रिटायर हो चुके सिंह ने खुद को कमेंट्री और अपने यूट्यूब चैनल तक सीमित कर लिया है। उन्हें ऑनलाइन फैंस से बातचीत करते हुए भी देखा जाता है, जो स्पिनर के आक्रामक स्वभाव को देखते हुए कभी-कभी झगड़े में बदल जाता है।
मंगलवार को भी इसी तरह की घटना हुई जब हरभजन सिंह एक्स यूजर रैंडमसेना पर "खालिस्तान मुर्दाबाद" के नारे को लेकर तीखी बहस में उलझ गए। इसकी शुरुआत एक्स यूजर द्वारा हरभजन सिंह की उस प्रतिक्रिया से हुई जिसमें एक प्रशंसक ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री पैनल की आलोचना की थी, जिसका हिस्सा पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं।
खालिस्तान मुर्दाबाद पर छिड़ी बहस
इस पर पूर्व क्रिकेटर और ट्रोल के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद यूजर ने भज्जी को "खालिस्तान मुर्दाबाद" कहने के लिए उकसाया। यह घिनौना विवाद आगे भी जारी रहा, जिसके अंत में दिग्गज क्रिकेटर ने पुष्टि की कि यूजर के खिलाफ उसकी अपमानजनक भाषा के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि यूजर ने हरभजन सिंह को गालियां भी दीं।
एफआईआर दर्ज
हरभजन ने इसका कॉल रिकॉर्डिंग करके रख लिया और यूजर के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है। क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते। बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी और एफआईआर करवा दी गई है।'
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
बता दें कि हरभजन सिंह ने तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 100 से अधिक टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले। वह टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण और फिर 2011 वर्ल्ड कप में भारत की विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। वह साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।