IPL नीलामी : 48 वर्षीय प्रवीण तांबे होंगे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर Featured

नई दिल्ली. बीसीसीआइ ने 332 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है. इनमें 186 भारतीय, 143 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं. आइपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वह अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपने खेल को निखारते हैं. 48 वर्षीय प्रवीण तांबे नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे.वहीं अफगानिस्तान के नूर अहमद युवा क्रिकेटर के तौर पर बोली में शामिल होंगे.

प्रवीण तांबे : प्रवीण तांबे लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. वह 61 टी-20 में 67 विकेट ले चुके हैं. वे 33 आइपीएल मैंचों में 30.46 की औसत से 28 विकेट चटका चुके हैं. पिछली बार वे हैदराबाद की ओर से खेले थे.

नूर अहमद : अफगानिस्तान के 14 वर्षीय नूर अहमद इस आइपीएल के ऑक्शन में भाग लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. इस चाइनामैन गेंदबाज ने सात टी-20 मुकाबलों में आठ विकेट लिए हैं. उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में आठ विकेट झटके थे.

यशस्वी जायसवाल- 2020 के आइपीएल ऑक्शन में जिस भारतीय युवा बल्लेबाज की चर्चा है, वो हैं मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल. 17 साल के यशस्वी जयसवाल ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मुंबई की ओर से खेलते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में शानदार दोहरा शतक जड़ा था. वह दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. उन्होंने सीजन में तीन शतक और एक अर्धशतक से 112.80 की औसत से रन बनाये. उन्हें भारत की अंडर -19 वर्ल्ड की टीम में चुना गया है. इस युवा खिलाड़ी पर नजरें होंगी.

332 क्रिकेटरों की नीलामी होगी

186 भारतीय

146 विदेशी क्रिकेटर

971 क्रिकेटरों ने अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन बीसीसीआइ ने छंटनी कर दी. अमेरिका और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी पहली बार नीलामी में शामिल होंगे. अमेरिका के अली खान और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसी पर फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती हैं.

नागरिकता संशोधन अधिनियम के कारण पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है और इनमें से एक सबसे प्रभावी इलाका पश्चिम बंगाल है. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण की नीलामी 72 घंटों के भीतर कोलकाता में होनी हैं. ऐसे में इस लीग की सभी फ्रेंचाइजियां शहर पर नजरें रखी हुई हैं. हालांकि बीसीसीआइ अधिकारी ने कहा कि ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हां, वहां क्या हो रहा है इस पर नजर रखी जा रही है. नीलामी गुरुवार को होनी है.

एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया है कि नीलामी में आने वाले अधिकतर सदस्य मंगलवार को कोलकाता पहुंच रहे हैं और 20 दिसंबर को वहां से वापसी करेंगे. इसलिए इस स्थिति में हालात पर नजर रखने की जरूरत है. बीसीसीआइ की तरफ से सुरक्षा पुख्ता करने को कोई अपील नहीं की गयी है.

किस टीम के पास बचे कितने रुपये

टीमें                              उपलब्ध रकम (रु में)      जगह खाली

किंग्स इलेवन पंजाब-----  42.70 करोड़                 09

कोलकाता नाइटराइडर्स-----  35.65 करोड़-----        11

राजस्थान रॉयल्स-----  28.90 करोड़-----              11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु----- 27.90 करोड़-----          12

दिल्ली कैपिटल्स----- 27.85 करोड़-----                 11

सनराइजर्स हैदराबाद-----17.00 करोड़-----             07

चेन्नई सुपर किंग्स-----14.60 करोड़-----               05

मुंबई इंडियंस-----13.05 करोड़-----                      07

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक