Notice: unserialize(): Error at offset 1873441 of 1875935 bytes in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/src/Cache/CacheController.php on line 182
News Creation - ओवल में हिटमैन की सादगी ने जीता दिल, दर्शकों के साथ लाइन में लगे रोहित शर्मा

Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$id in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/k2/sppagebuilder/sppagebuilder.php on line 85

Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 24

ओवल में हिटमैन की सादगी ने जीता दिल, दर्शकों के साथ लाइन में लगे रोहित शर्मा

 

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी जारी है। हालांकि, इस मैच को देखने के लिए एक ऐसा शख्स पहुंचा, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को देखने के लिए ओवल पहुंचे। वह स्टेडियम में एंट्री के दौरान गेट पर कैमरे में कैद हो गए। पिछले इंग्लैंड दौरे पर बतौर खिलाड़ी स्टेडियम में एंट्री लेने वाले हिटमैन को ओवल में लाइन में लगकर और टिकट दिखाने के साथ-साथ पहचान पत्र दिखाकर एंट्री लेनी पड़ी।

रोहित इन दिनों पत्नी रितिका और परिवार के साथ यूरोप टूर पर हैं। वह इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट देखने का फैसला किया। दो महीने पहले तक वह इस भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हुआ करते थे। हालांकि, मई में टेस्ट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया।

रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास का एलान किया था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह वनडे खेलना जारी रखेंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय से रोहित पिछले साल ही संन्यास ले चुके हैं। हिटमैन की नजर 2027 वनडे विश्व कप पर है। रोहित एक आम आदमी की तरह स्टेडियम में एंट्री लेते देखे गए। यहां तक कि सिक्योरिटी स्टाफ भी उन्हें नहीं पहचान पाया।

रोहित ने 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वनडे में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा। रोहित शर्मा को 2022 में भारतीय टेस्ट टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था।

वहीं, बात करें ओवल टेस्ट की तो, भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई। भरतीय टीम की दूसरी पारी जारी है। अगर भारत यह टेस्ट जीतने में कामयाब रहता है तो सीरीज को 2-2 से बराबर कर देगा। इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था। वहीं, भारत ने एजबेस्टन में जीत हासिल की थी। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था।


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 321
Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक