ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला एशिया कप 2025 में जमकर गरजा और उन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए हैं। एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। अभिषेक ने जहां सर्वाधिक रन बनाए, वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कलाई के स्पिनर कुलदीप सबसे आगे रहे।
अभिषेक ने सभी को पीछे छोड़ा
अभिषेक ने एशिया कप के दौरान सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। अभिषेक ने ग्रुप चरण में यूएई के खिलाफ 30, पाकिस्तान के खिलाफ 31 और ओमान के खिलाफ 38 रन बनाए। अभिषेक ग्रुप चरण के प्रत्येक मैच में अच्छी शुरुआत कर रहे थे, लेकिन अर्धशतक लगाने से पहले ही अपना विकेट गंवा दे रहे थे। उन्होंने हालांकि, सुपर चार चरण में इस गलती को सुधारा और लगातार तीन अर्धशतक लगाए। अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ 74, बांग्लादेश के खिलाफ 75 और श्रीलंका के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली। फाइनल में वह हालांकि, पांच रन बना पाए। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभिषेक 314 रनों के साथ शीर्ष पर रहे। दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पाथुम निसांका है जिन्होंने 261 रन बनाए हैं।