ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
इन्दौर । रमीज़ खान (87), वैंकटेश अय्यर (88) व मिहिर हिरवानी (54*) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप-बी के मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ 132 रनों की निर्णायक बढ़त बना ली है। तमिलनाडु की 149 रनों की पहली के जवाब में मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 281 रन बना लिए थे। मिहिर हिरवानी 54 व आवेश खान 7 रन बनाकर खेल रहे थे।
इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के कारण होलकर स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल करीब 2 घंटे देरी से शुरू हुआ, क्रिकेट के इतिहास में संभवत: पहला मौका है, जब ग्रहण के कारण मैच देरी से शुरू होगा। दूसरे दिन 59 ओवरों का खेल हुआ और शाम को ख़राब रोशनी के कारण निर्धारित समय से पूर्व समाप्त हो गया, हालांकि इस बीच मध्य प्रदेश 132 रनों की निर्णायक बढ़त बना ली। करीब 11.30 बजे शुरू हुए दूसरे दिन के खेल में म.प्र. ने अपने कल के स्कोर 3 विकेट पर 56 रनों से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन यश दुबे (12) व हिमांशु मंत्री (2) के विकेट जल्द गिर गये। 28.1 ओवर में 84 पर 5 विकेट खोने के बाद कल के नाबाद सलामी बल्लेबाज रमीज़ खान का साथ देने आए वैंकटेश अय्यर ने छठवें विकेट के लिए 112 रनों की शतकीय साझेदारी कर मध्य प्रदेश को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शतक की ओर बढ़ रहे रमीज़ खान को मोहम्मद ने कौशिक के हाथों झिलवाकर मात्र 13 रनों से शतक से वंचित कर दिया। रमीज़ ने 162 गेंदों में 13 चौंकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली। उनके जाने के बाद मिहिर हिरवानी ने वैंकटेश अय्यर के साथ 48 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 244 तक बढ़ाया, लेकिन 69वें ओवर की तीसरी गेंद पर विग्नेश ने वैंकटेश को पगबाधा कर मध्य प्रदेश को 7वॉं झटका दिया। वैंकटेश अय्यर मात्र 12 रनों से अपना शतक चूक गये, उन्होंने 125 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 88 रनों की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद मिहिर ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और आवेश खान के साथ दूसरे दिन खेल समाप्ति तक 79 ओवर में स्कोर को 281 रनों तक पहुंचाकर अपने विकेट बचाए रखे। 76 गेंदों का सामना कर मिहिर 7 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आवेश खान (7) के साथ विकेट पर मौजूद थे। तमिलनाडु की ओर से टी. नटराजन ने 27 ओवर में 96 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि विग्नेश ने 19 ओवर में 81 रन देकर 2 विकेट हांसिल किया। मोहम्मद ने 16 ओवर में 39 रन देकर 1 सफलता अर्जित की।