सीन एबट चोटिल होकर बाहर, जानिए किसे मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह Featured

नई दिल्ली,ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत दौरे पर आना है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज सीन एबट की जगह टीम में डार्सी शॉर्ट को जगह दी गई है। बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान साइड स्ट्रेन के चलते एबट चार सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 से 19 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में पैट कमिंस, जोश हेजलवुज, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्ड्सन जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। एबट की जगह शॉर्ट को टीम में जगह दी गई है, जो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ-साथ रिस्ट स्पिनर भी हैं। ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने कहा, 'आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 (2020) और 2023 आईसीसी विश्व कप के प्लान के तहत सीन हमारे लिए अहम खिलाड़ी हैं और उनका इस तरह से टीम से बाहर होना काफी निराशाजनक है। डार्सी के टीम में आने से टीम को एक और स्पिनर ऑलराउंडर मिल जाएगा। एश्टन अगर के साथ वो टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। वो पहले भी दिखा चुके हैं कि वो कहीं भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं और ये टीम के लिए काफी अहम होगा।'
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया वनडे इंटरनेशनल टीम (Australia ODI squad for India Series): एरन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबूशेन, केन रिचर्ड्सन, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (India ODI squad for Australia Series): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक