भारत व श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज Featured

इन्दौर । भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 7 जनवरी को सायं 7 बजे से इन्दौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां उसका रिकार्ड अजेय रहा है, यहां सभी प्रारूपों में खेले सभी मुकाबले टीम इंडिया ने जीते है। यह भी संयोग है कि श्रीलंका के ख‍िलाफ करीब दो साल पहले 22 दिस. 2017 को होलकर स्टेडियम का पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला गया था, जिसें टीम इंडिया ने 88 रनों से जीता था।
भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला रद्द होने के बाद अब 7 जनवरी को इन्दौर में होने वाले दूसरे मैच से सीरिज का आगाज़ होगा। सीरिज का तीसरा 10 जनवरी को पुणे में खेला। पहला मैच रद्द होने के बाद सीरिज के लिहाज से पहला मुकाबला काफी अहम हो गया है, क्योंकि जो इस मैच को जीतेगा, सीरिज पर उसकी दावेदारी उतनी प्रबल हो जायेगी। मुकाबले के लिए दोनों टीमें सोमवार शाम इन्दौर पहुंच गई है। इस बार दोनों टीमों का ऑफ‍िश‍ियल प्रैक्‍ट‍िस सेशन नहीं रखा गया है। भारतीय टीम की बात करें तो इस सीरीज में चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को होलकर की गेंद पट्टी रास आयेगी, वहीं ओपनर शिखर धवन रोहित की कमी को पूरा करेंगे, इन्दौरी दर्शक ऐसी उम्मीद लगाए बैठे है। क्योंकि इस सीरिज में रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। सबके चहेते कप्तान विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद है। श्रीलंका की बात करें तो श्रीलंकाई टीम की कमान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के हाथों में है, टीम में एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है। तेज गेंदबाज प्रदीप व शेहान जयसूर्या भी नहीं खेल रहे है।

:: मौसम साफ रहेगा, दूसरी पारी पर पड़ेगा ओस का असर ::
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि इन्दौर में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना भी न के बराबर है। वैसे इन दिनों शहर में रात 9 बजे बाद से ओस पड़ रही है, चूंकि मैच सायं 7 बजे शुरू होगा, इसलिए दूसरी पारी में ओस का प्रभाव खेल पर देखने को मिलेगा। वहीं एमपीसीए के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान की माने तो मैदान पर ओस का असर कम करने के लिए पिछले तीन दिनों से एक विशेष प्रकार के कैमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। मैदान की घास पर भी कुछ दिनों से पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, ताकि मैच के दौरान यह सूखा बना रहे। समंदर सिंह का मानना है कि होलकर की स्पोर्टिंग विकेट पर छोटे प्रारूप में दर्शकों को चौकों-छक्कों की बौछार देखने मिलेगी।

दोनों टीमें :-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, वानिंधु हसरंगा, निरोशन डिक्वेला (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कुसन रजिता, लक्षन संदकन, दासुन सनाका, इसरू उडाना।
:: श्रीलंका से सीरिज नहीं हारी है टीम इंडिया ::
भारत-श्रीलंका के बीच अब तक 6 टी-20 सीरीज हुई हैं। भारत को 5 में जीत मिली है, एक ड्रॉ रही। दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिसंबर 2017 में टी-20 सीरीज 3-0 से हराई थी। इसी सीरिज का इन्दौर में 22 दिसंबर 2017 को भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मध्यप्रदेश में आयोजित पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में 88 रनों से हराया था। भारत-श्रीलंका के बीच अब तक 16 टी-20 मुकाबले हुए हैं।, जिनमें भारत ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि 5 मुकाबलों में उसे हार मिली। सीरिज के शेष दोनों मैच यदि टीम इंडिया जीत लेती है तो श्रीलंका के खिलाफ 13 मैच जीतने वाली पाकिस्तानी टीम की बराबरी कर लेगी। पाकिस्तान ने 21 में से सबसे ज्यादा 13 मैच जीते हैं। 8 में उसे हार मिली।
:: होलकर में कोई मैच नहीं हारी है टीम इंडिया ::
होलकर स्टेडियम के रिकार्ड की बात करें, तो टीम इंडिया ने अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। चाहे वो टेस्ट हो, वन-डे हो या टी-20। टीम इंडिया ने यहां दो टेस्ट न्यूजीलैंड व बांग्लादेश के ख‍िलाफ खेले है और दोनों में ही उसे जीत मिली है। वन-डे की बात करें, तो टीम इंडिया ने यहां पॉंच वन-डे मैच खेले है और सभी मुकाबलों में उसे जीत मिली है। इनमें इंग्लैंड को दो बार हराया है, जबकि वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया को एक-एक बार श‍िकस्त दी है।
:: श्रीलंका से ही हुआ था पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच ::
होलकर स्टेडियम में मंगलवार को होने वाला टी-20 मुकाबला इन्दौर का दूसरा टी-20 मुकाबला है, इसके पहले श्रीलंका के ख‍िलाफ 22 दिस. 2017 को होलकर स्टेडियम में खेला गया था पहला टी-20 मुकाबला, जिसें टीम इंडिया ने 88 रनों से जीता था। 22 दिसंबर 2017 को भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मध्यप्रदेश में आयोजित पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में 88 रनों से हराया था।
:: नेहरू स्टेडियम में श्रीलंका के ख‍िलाफ मैच हुआ था रद्द ::
इन्दौर में होलकर स्टेडियम में बनने से पहले यहां नेहरू स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जाते थे। जब भी इन्दौर में मैच होता है, 22 साल पुरानी बुरी याद भी ताजा हो ताजा हो जाती है, जब 25 दिसंबर 1997 को नेहरू स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने तीन ओवरों के बाद ही पिच को खराब बताते हुए खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद अर्जुन रणतुंगा ने तत्कालीन भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर से पिच को लेकर चर्चा की थी। दोनों कप्तानों की सहमति से मैच रद्द कर दिया गया था। वह मुकाबला नेहरू स्टेडियम का अंमित मुकाबला साबित हुआ।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक