कोलंबो। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बुधवार को कहा कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया है जिससे कि साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को मैच अभ्यास का मौका मिल सके। इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप करने के इरादे से उतरेगी।
एंडरसन ने मैच से पूर्व कहा, ‘‘हां, मैं इस मैच में नहीं खेल रहा, ब्राड खेलेगा। इसके पीछे का विचार यह है कि श्रृंखला जीतने के बाद यह रोटेट करने का मौका है।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज भी जाना है (जनवरी में) और मुझे लगता है कि इसे देखते हुए वे चाहते हैं कि ब्राड को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिले।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह एक हफ्ते का ब्रेक होगा। यह मेरे लिए हताशा भरा दौरा रहा क्योंकि आप जीत में योगदान देना चाहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन यह तेज गेंदबाजों की श्रृंखला नहीं थी।’’।।स्पिनरों के दबदबे वाली इस श्रृंखला के पहले दो मैचों में एंडरसन ने सिर्फ एक विकेट चटकाया।
: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in