ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मेलबर्न। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने पदार्पण के बाद से ही शानदार प्रदर्शन कर रही शेफाली वर्मा की जमकर तारीफ की है। 16 साल की शेफाली ने अपने पदार्पण के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है। महिला टी20 विश्व कप के अब तक के मुकाबले में भी शेफाली के खेल की सभी ने तारीफ की है। मंधाना ने कहा कि शेफाली के आने के बाद से ही टीम और संतुलित हो गई है। मंधाना ने कहा कि शेफाली ने दिखा दिया कि वह भी मेरी तरह खेल सकती है। मंधाना ने कहा, ‘पिछले 2-3 वर्षों में मैंने काफी रन बनाए विशेषकर पावरप्ले में वहीं अब शेफाली भी उसी तरह से रन बना रही है जैसे मैं बनाती थी। इससे टीम अधिक संतुलित बन गई है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करती है, वैसे में उसके साथ बल्लेबाजी करना आसान है।' शेफाली ने विश्व कप में अब तक दो मैचों में 68 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 212 है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 39 रन बनाने के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मंधाना बुखार के कारण इस मैच में नहीं खेल पाई थी। मंधाना ने कहा, ‘मैं पावरप्ले में अहम भूमिका निभाती रही हूं लेकिन अब शेफाली भी इन ओवरों में तेजी से रन बना रही है। उसने बड़ा प्रभाव छोड़ा है और टीम और अधिक संतुलित बन गई है।' न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच के बारे में मंधाना ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम कुल स्कोर के बारे में सोचकर मैच में उतरेंगे लेकिन हम उस तरह से खेलना जारी रखेंगे जो कि हमारे बल्लेबाजों के अनुकूल है।'