ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने अचानक से पूरी दुनिया की रफ्तार को अचानक रोक दिया है। संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इस वैश्विक महामारी की वजह से पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लाखों लोग इस वायरस की चपेट में हैं। चीन के वुहान से आए इस वायरस के चलते सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। आईपीएल का आगाज 29 अप्रैल को होना था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे 15अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया। अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का संकेत दिया है कि इस टूर्नामेंट को आगे खिसकाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो भारत सरकार 21 दिन के लॉकडाउन को 15 और दिनों के लिए बढ़ाने जा रही है। 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो जाहिर है कि आईपीएल भी खुद-ब-खुद स्थगित हो जाएगा। आईपीएल को लेकर अपडेट देते हुए सौरव गांगुली ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा, ''वर्तमान स्थितियां पूरी दुनिया में किसी भी खेल के लिए मुनासिब नहीं हैं। आईपीएल इसलिए भी संभव नहीं है क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों को ला पाना बहुत कठिन होगा।''
प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन
उन्होंने कहा, ''हम स्थितियों पर नजर रख रहे हैं। फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं है। और अब कहने को है भी क्या। सभी एयरपोर्ट बंद हैं, लोग अपने अपने घरों में कैद हैं, सारे ऑफिस में लॉकडाउन है, कोई कहीं नहीं जा सकता। ऐसा लग रहा है कि मध्य मई तक यही स्थिति रहेगी। यह सामान्य कॉमन सेंस है कि इस समय किसी भी तरह के खेल ईवेंट की कोई संभावना नहीं है।''
इसके साथ ही सौरव गांगुली ने यह भी संकेत दिए कि इस टूर्नामेंट की नई तारीखें तय होंगी, जिसकी जल्द ही घोषणा होगी। टीम के सभी मालिकों की बीसीसीआई अधिकारियों के साथ पिछले महीने कांफ्रेंस कॉल पर बैठक हुई थी। गांगुली ने कहा, ''मैं सोमवार (13 अप्रैल) तक बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों से बात करके कुछ ठोस कह पाऊंगा। लेकिन व्यावहारिक रूप से देखूं तो जब पूरी दुनिया में जीवन ही रुक गया है तो खेलों का क्या भविष्य होगा।''
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 7529 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के चलते 242 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 6634 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।