Karishma Tanna Viral Video: करिश्मा तन्ना के बोल्ड मूव्स से इंटरनेट पर मचा बवाल, देखें वायरल वीडियो

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना की दोस्त हरलीन सेठी ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में करिश्मा फिल्म पुष्पा के वायरल हुए गाने ऊ अंतवा पर डांस करती नजर आ रही हैं। करिश्मा ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई है और खुले बालों के साथ अपने सेक्सी लुक को कम्पलीट किया है।

 

बीते दिनों टीवी अदाकारा करिश्मा तन्ना ने एक इंटिमेट सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी की। शादी के बाद उन्होंने मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का भी आयोजन किया जिसमें उनके सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने हिस्सा लिया। अभिनेत्री अपनी शादी की वजह से लगातार सुर्खियों में छायी हुई थी। लेकिन रिसेप्शन के बाद से अभिनेत्री का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना की दोस्त हरलीन सेठी ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में करिश्मा फिल्म पुष्पा के वायरल हुए गाने ऊ अंतवा पर डांस करती नजर आ रही हैं।

 

करिश्मा के ऑउटफिट की बात करें तो अभिनेत्री ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई है और खुले बालों के साथ अपने सेक्सी लुक को कम्पलीट किया है। इस ड्रेस में अभिनेत्री काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वीडियो में करिश्मा तन्ना काफी खुश दिख रही हैं और अपनी रिसेप्शन पार्टी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं।

 

इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी पहली रसोई का वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पहली रसोई, कुछ मीठा हो जाए।" अपनी पहली रसोई में करिश्मा ने हलवा बनाया।

 

वीडियो में करिश्मा तन्ना और उनके पति वरुण बंगेरा एक दूसरे को हलवा खिलाते दिख रहे हैं। वीडियो पर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने मजाकियां अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, "मैं बाजू में रहता हूं! कभी याद कर लेना!"

 

 

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13207/72 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13207/72 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक