Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation - लक्ष्मन मस्तुरिया

गीतकार  लक्ष्मण मस्तुरिया जिन्हें छत्तीसगढ़ के जनकवि कहा जाता है, उन्होनें वर्ष  1982 में एक सुपरहिट गीत बखरी के तुमा नार लिखा था, जिसमें संगीतकार  खुमान गिरजा नें संगीत निर्देशन किया था, और स्वयं लक्ष्मण मस्तुरिया नें गायिका कविता वासनिक के साथ मिलकर ये छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय गीत गाया था.  इस प्रसिद्द छत्तीसगढ़ी गीत को बिलकुल नए तरीके से और मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट्स के साथ युवा कलाकार भागी विभार, श्रद्धा मंडल और ममता ठाकुर नें अपनें आवाज़ दिए हैं. इसका विडियो काफी प्रभावी बनानें की कोशिश की गयी है जो काबिले तारीफ़ है. विडियो में अभिनेत्री प्रकृति साहू हैं, इस गीत का कम्पोजीशन भी भागी विभार नें किया है. म्यूजिक अरेंजमेंट का कार्य डॉ. रवि पटेल नें किया है. मुख्य अभिनेता भागी विभार तथा अरुण मोंगरे, रवि देवांगन और बृज भूषण सिंह परिहार नें भी इस गानें में अभिनय किया है, और आदित्य गुप्ता नें सिनेमेटोग्राफी और स्टंट का काम किया है. आलाप प्रोडक्शन मुंगेली नें शूटिंग के लिए ज़रूरी इंस्ट्रूमेंट्स, और एस. के. प्रोडक्शन बिलासपुर  (पंकज पाण्डेय) रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग मास्टरिंग  द्वारा इस ऑडियो का निर्माण किया है.एस. के. प्रोडक्शन नें इसे रिलीज़ किया है.

स्व. लक्ष्मन मस्तुरिया

लक्ष्मण मस्तुरिया

 

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

पहले आवेदन फिर निवेदन और उसके बाद दे दना दन' आकाश विजयवर्गीय नें आखिरकार माफ़ी मांगी

विधानसभा में अजय चंद्राकर के इस शब्द से गरमाया सदन, पढ़े मामले पर अजीत जोगी नें क्या कहा

रायपुर में 44 तालाबों की सफाई की जाएगी, प्रदेश सरकार की प्राकृतिक तरीको के बारे में पढ़े

राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय खबरें -

अपनी पोस्ट से ट्विटर पर मज़ाक बन गये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक


Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223